Wednesday - 30 October 2024 - 9:44 AM

राहुल गांधी ने क्यों कहा-मोदी सरकार ने टैक्स वसूली में PhD कर ली

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना की पहली लहर को काबू करने के लिए मोदी सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया था। इस वजह से लोगों काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।

आलम तो यह रहा कि लोगों की नौकरी लगातार जाती रही। हालांकि इसके बाद हालात में अच्छा सुधार हुआ और लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटती नजर आई लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने एकाएक फिर लोगों को काफी मुश्किलों में डाल दिया है।

दूसरी लहर इतनी खतरनाक थी कि लोग ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से लोग दम तोड़ते नजर आये। इतना ही नहीं बेरोजगारी भी चरम पर जा पहुंची।

ऐसे में उम्मीद थी कि सरकार लोगों को राहत देगी लेकिन उल्टा सरकार की ओर से टैक्स का बोझ लाद दिया गया। अब इस मामले में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक अखबार की कटिंग शेयर की है। इस रिपोर्ट में भारत सरकार को आयकर से 4.69 लाख करोड़ रुपये मिले, जबकि निजी कंपनियों ने 4.57 लाख करोड़ का कॉरपोरेट टैक्स जमा किया।

यह भी पढ़ें :  अब असम कांग्रेस में मची कलह

यह भी पढ़ें :  साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस

तो वहीं दूसरी ओर इन दोनों से ज्यादा टैक्स पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और वैट के रूप में 5.25 लाख करोड़ रुपये जनता ने चुकाए हैं। ये आंकड़े सिर्फ दिसंबर 2020 तक के हैं, जिसमें जनवरी से मार्च वाली तिमाही शामिल नहीं है।

ये भी पढ़े:  इतने अच्छे दिनों की उम्मीद न थी

ये भी पढ़े:  क्या मोदी के सितारे गर्दिश में है?

इसी रिपोर्ट के आधार पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा है कि टैक्स वसूली में PhD कर रखी है।

यह भी पढ़ें :   कयासों का रंगमंच और यूपी का हाई वोल्टेज ड्रामा !

यह भी पढ़ें :   यूपी हुकुमत के साढ़े चार साल पर सवार होती साढ़े साती !

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com