जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर व हरीश खुराना ने तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी पर राजनीतिक विरोधियों को दबाने का आरोप लगाया है।
बीजेपी नेताओं ने कहा, आम आदमी पार्टी बदले की भावना से काम कर रही है। राजनीतिक विरोध लोकतंत्र का मूल होता है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने बग्गा को गिरफ्तार करवा कर लोकतंत्र को मार दिया है।
यह भी पढ़ें : शिवपाल को लेकर अखिलेश का बदला सुर, दी ये सलाह
यह भी पढ़ें : शाबाश अंकिता : तुमने कर दिखाया, सब्जी के ठेले से सिविल जज तक का सफर
यह भी पढ़ें : WHO ने बताया भारत में कोरोना से कितनी हुई मौतें
कपूर ने आगे कहा कि तजिंदर बग्गा एक व्यक्ति हीं नहीं बल्कि एक सिद्धांत है। पार्टी उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। बीजेपी केजरीवाल द्वारा पंजाब में मिली सत्ता के दुरुपयोग की कड़ी निंदा करती है।
पंजाब पुलिस ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने पर ‘आप’ के एक नेता की शिकायत के बाद, भडक़ाऊ भाषण देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक भयादोहन करने के आरोपों को लेकर तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसके अलावा, पंजाब पुलिस ने दिल्ली बीजेपी के एक अन्य नेता एवं मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।
कुछ दिनों पहले, पंजाब पुलिस ने बग्गा और जिंदल की गिरफ्तारी के लिए इन दोनों नेताओं के घरों पर दबिश भी दी थी, लेकिन तब यह दोनों अपने घरों पर नहीं मिले थे।
यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद उसने छेड़ दिया साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया