- प्रियंका गांधी वाड्राके परिवार का एक सदस्य और एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कोरोना एक बार फिर खतरनाक हो रहा है। ऐसे में चुनावी मौसम में कोरोना अब राजनीतिक दलों के नेताओं को भी अपनी चपेट में लेता नजर आ रहा है। बीते 23 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना की चपेट में आ गए थी।
अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के परिवार के एक सदस्य और एक स्टाफ को कोरोना होने की बात सामने आ रही है। हालांकि प्रियंका गांधी की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन डॉक्टरों ने प्रियंका गांधी को आयसोलेट होने के लिए कहा है।
उधर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक स्टाफ कल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं आइसोलेट रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से टेस्ट कराऊं।
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra to 'isolate' after a member of her family and one of her staff tested positive for Covid19 yesterday. She has tested negative for Covid19. pic.twitter.com/YHC2r7E134
— ANI (@ANI) January 3, 2022
बता दें कि दिल्ली में कोरोना लगातार फैल रहा है और लोगों की अपनी गिरफ्त में लेता नजर आ रहा है। 24 घंटों में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 3194 से 4099 हो गई है। लगातार तीसरे दिन संक्रमण के चलते एक मरीज की मौत हुई है। भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले मिले हैं।
यह लगातार छठा दिन है, जब कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। सबसे चिंता की बात यह है कि नए मामलों का आंकड़ा रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले तीन गुना अधिक है।
बीते 24 घंटे में सिर्फ 10,846 लोग ही रिकवर हुए हैं, जबकि 123 लोगों की मौत हो गई है। नए मामलों के मुकाबले रिकवरी बेहद कम होने के चलते सक्रिय मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है।