जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने सांसद दानिश अली को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअस उनको लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बड़ा कदम उठाया है और उनको पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस से उनकी दोस्ती उनको अब काफी महंगी पड़ गई है।
बताया जा रहा है कि संसद में जिस अंदाज में वो कांग्रेस पार्टी के साथ कई मौकों पर खड़े रहे हैं, इस वजह से पार्टी उनसे काफी नाराज थी और उनको अब पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
स्थानीय मीडिया की जानकारी के अनुसार बीएसपी ने उनको चेतावनी दी थी कि और कहा था कि पार्टी उनके मुद्दे पर उनके साथ है, लेकिन इस दौरान दानिश अली कांग्रेस के बेहद करीब आ गए थे और उनके साथ कई मौकों पर खड़े दिखाई दे रहे थे जबकि कांग्रेस भी उनका पूरा समर्थन करती हुई दिखाई पड़ रही थी।
अब बसपा ने बड़ा एक्शन लिया और उनको पार्टी निलंबित करने का फैसला लिया है। बता दें कि राहुल गांधी भी उनसे मिलने गए थे जब बसपा सांसद दानिश अली पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान से सियासत गरमा गई थी। इस मामले में बसपा सांसद दानिश अली के साथ कांग्रेस पूरी तरह से खड़ी नजर आई थी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सितंबर में दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
इसके बाद कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के साथ-साथ हाल में यूपी कांग्रेस के अजय राय भी मिलने पहुंचे थे।