न्यूज डेस्क
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को पाकिस्तान सरकार ने विदेश जाने की अनुमति नहीं दी। सरकार ने मरियम के आवेदन को खारिज कर दिया है।
मरियम नवाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं। नवाज शरीफ इलाज के लिए पहले ही विदेश जा चुके हैं। मरियम ने भी सरकार से आवेदन कर अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए लंदन जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने नहीं दी।
इमरान सरकार ने कहा है कि आर्थिक अपराध और संस्थागत फर्जीवाड़े में शामिल किसी भी व्यक्ति को देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। दरअसल 46 वर्षीय मरियम का नाम कथित भ्रष्टाचार के एक मामले के बाद अगस्त 2018 में ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डाल दिया गया था।
यह भी पढ़ें : झारखंड में भाजपा की हार की बड़ी कहानी
कानूनी मामलों के प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार एवं वरिष्ठ वकील बाबर अवान ने इस मामले में कहा, ‘एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में लोगों के नाम शामिल करने संबंधी नियम के चलते सरकार नो फ्लाई लिस्ट से उनका नाम हटाने के उनके आवेदन पर विचार नहीं कर सकती।’
वहीं कानून मंत्री फारोग नसीम की अध्यक्षता में एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) के मामलों को देखने वाली संघीय कैबिनेट की उपसमिति ने मरियम नवाज का आवेदन खारिज कर दिया। मरियम ने कहा कि वह अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए लंदन जाने को लेकर यह सुविधा मांग रही थीं।
यह भी पढ़ें : फाइनेंशियल टाइम्स की चेतावनी-भारत में दूसरे आपातकाल का खतरा
यह भी पढ़ें : एक साल में बीजेपी की पांचवी हार
ईसीएल नियमों का हवाला देते हुए, वरिष्ठ वकील बाबर अवान ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास पाकिस्तान के बाहर जाने के लिए वैध यात्रा दस्तावेज हैं तो भी सरकार भ्रष्टाचार और सरकारी निधि को नुकसान पहुंचाने में शामिल व्यक्ति को देश से बाहर जाने से रोक सकती है। उन्होंने कहा, ‘वास्तव में उपसमिति कैबिनेट का हिस्सा है और मरियम को विदेश यात्रा पर जाने से रोकने की औपचारिक घोषणा संघीय कैबिनेट द्वारा अपनी बैठक में (24 दिसंबर) की जाएगी।’
इससे पहले, 18 दिसंबर को सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की कोर कमेटी की बैठक के बाद सूचना मामलों की प्रधानमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने भी कहा था कि सरकार मरियम नवाज के अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी।
वहीं इसके जवाब में PML-N की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने कहा था कि सरकार के फैसले से कोई हैरानी नहीं हुई है, क्योंकि पीटीआई शासन हमेशा पीएमएल-एन नेतृत्व को प्रताडि़त करने के अवसरों की तलाश में रहता है।
यह भी पढ़ें : झारखंड में आखिर क्यों भगवा रंग उतरा
यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद के बेटे पर आरक्षण का फायदा लेने का आरोप