जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. एग्जिट पोल के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने चिराग पासवान को लेकर एक ट्वीट किया जो बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ट्वीट में मांझी ने कहा है कि चिराग पासवान एग्जिट पोल के बाद कहीं दिखाई नहीं दे रहे. किसी को मिलें तो बता दीजियेगा कि रामविलास पासवान जी के सपने के बंगले को चिराग ने जला दिया.
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद विभिन्न समाचार चैनलों पर जब एग्जिट पोल शुरू हुआ तो तेजस्वी यादव का राजतिलक होता हुआ नज़र आया. इस एग्जिट पोल में बीजेपी और नितीश तो नज़र भी आये लेकिन चिराग पासवान खो से गए.
सरकार बनाने का दावा करने वाले राजद एजेंट .@iChiragPaswan एक्जिट पोल के बाद कहीं दिखाई नहीं दे रहें।
किसी को मिलें तो बता दिजिएगा…
“रामबिलास जी के सपने के बंगले को चिराग ने जला दिया।”— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 8, 2020
एग्जिट पोल में चिराग की जो हालत दिखी उसने जीतन राम मांझी को परेशान कर दिया. हालांकि जीतनराम मांझी न चिराग पासवान के साथ थे, न नीतीश कुमार के साथ और न ही तेजस्वी यादव के साथ.
जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार से नाता तोड़ने के बाद हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा गठित कर लिया था. इस चुनाव के एग्जिट पोल में जीतनराम मांझी भी कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं लेकिन चिराग की हालत उनसे देखी नहीं जा रही.
यह भी पढ़ें : यूपी के आंगनबाड़ी केन्द्रों को योगी सरकार का दीवाली गिफ्ट
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी वाराणसी को देंगे 614 करोड़ का गिफ्ट
यह भी पढ़ें : आइये आपको बताएं अमरीकी राष्ट्रपति के ठाट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
बिहार में सरकार किसकी बनेगी यह तो 10 नवम्बर की शाम को ही पता चल पायेगा लेकिन एग्जिट पोल के जो नतीजे हैं उसमें सरकार तेजस्वी यादव की बन रही है. एग्जिट पोल बताता है कि नीतीश को जनता ने नकार दिया है. राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को इस चुनाव से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन हालात तो यही बता रहे हैं कि उनकी सीटों का आंकड़ा दहाई को भी नहीं छू पा रहा है. सीटों की संख्या को लेकर हुए विवाद के बाद ही चिराग ने नीतीश का साथ छोड़ दिया था.