Tuesday - 29 October 2024 - 8:42 AM

ममता बनर्जी ने ओपिनियन पोल पर क्यों उठाए सवाल?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले दौर के मतदान हो गए है। अब दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने वाला है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने कमर कस ली। इस बीच ममता बनर्जी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सर्वे को लेकर सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा कि ओपिनियन पोल को लेकर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि ये बीजेपी की ओर से प्रायोजित होते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से इसपर विश्वास न करने की अपील की है।

टीएमसी प्रमुख ने शनिवार को मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये सभी चुनाव सर्वेक्षण बीजेपी द्वारा प्रायोजित हैं, इसलिए इस पर भरोसा न करे। उन्होंने विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी, पर ऐसा नहीं हुआ. इस बार भी बीजेपी पश्चिम बंगाल में सफल नहीं होगी।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दावा किया कि कांग्रेस और सीपीआई-एम बंगाल में विपक्षी I.N.D.I.A ब्लॉक के घटक नहीं हैं। मुख्यमंत्री ममता ने मुर्शिदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,“बंगाल में, कांग्रेस और सीपीआई-एम का बीजेपी के साथ गुप्त समझौता है।

वे राज्य में I.N.D.I.A ब्लॉक के घटक नहीं हैं. इसलिए पश्चिम बंगाल में उन्हें वोट देने का मतलब अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की मदद करना है। ”

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का इंडिया ब्लॉक के साथ कोई गठबंधन नहीं है।

उन्होंने कहा, “मैंने इंडिया ब्लॉक के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई लेकिन पश्चिम बंगाल में, मैंने बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई-एम को हाथ मिलाते देखा। आपको यहां उनमें से किसी को वोट नहीं देना चाहिए।

्रबता दें कि बंगाल में ममता अकेले चुनाव लड़ रही है और इस वजह से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी अलग चुनाव लड़ रही है। दोनो ंराज्यों में किसी तरह का गठबंधन नहीं हुआ है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com