जुबिली स्पेशल डेस्क
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की एक बार फिर मुश्किलें बढऩे जा रही है क्योंकि उनसे जुड़े कई ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार ये छापेमारी ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ को लेकर की जा रही है।
बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ये ठिकाने कोलकाता में है। सीबीआई ने उनके खिलाफ रेगुलर केस दर्ज किया था।
दिल्ली से सीबीआई की एक टीम महुआ के पिता के दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके स्थित उनके अवास पर पहुंचकर छापेमारी की है। लोकपाल ने ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में केस दर्ज किया गया है।
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कृष्णनगर से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मोइत्रा ने इस मामले पर अब कड़ा रिएक्शन दिया है। दरअसल उन्होंनेचु नाव आयोग को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अपने ठिकाने पर सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी को गैर कानूनी बताया है। टीएमसी नेता मोइत्रा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सीबीआई उन्हें “परेशान” कर रही है और “उनके चुनाव प्रचार में बाधा उत्पन्न करने के प्रयास कर रही है।
टीएमसी नेता मोइत्रा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सीबीआई उन्हें “परेशान” कर रही है और “उनके चुनाव प्रचार में बाधा उत्पन्न करने के प्रयास कर रही है। अब ये देखना होगा चुनाव आयोग उनके पत्र पर क्या एक्शन लेता है।