जुबिली स्पेशल डेस्क
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लगातार सुर्खियों में है। दरअसल उनके ऊपर लगे रिश्वतखोरी के आरोप अब उनके लिए मुश्किलें जरूर खड़ी करते हुए नजर आ रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस कैश फॉर क्वेरी विवाद के तूल पकडऩे के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया है. इस पर टीएमसी सांसद ने तंज किया।
बता दे कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बड़ा आरोप लगाया था और कहा था कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर कैश-गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछती है।
अब टीएमसी सांसद ने एक्स पर कहा कि सीबीआई को सबसे पहले अडानी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।
उन्होंने गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, “नेशनल सिक्योरिटी का बड़ा मुद्दा ये है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही है.।इसके बाद सीबीआई आपका स्वागत है, आइए मेरी जूती काउंट कर लें।”
महुआ मोइत्रा ने एक और ट्वीट कर लोकपाल को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि यह जानकर बहुत खुशी हुई कि पीएम मोदी का लोकपाल अस्तित्व में है। उन्होंने आगे कहा, “इस मामले में लोकपाल कार्यालय बयान क्यों नहीं जारी करता।”
बता दे कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक लेटर शेयर करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”देश की सुरक्षा को एक सांसद के लोभ ने खतरे में डाल दिया।रावण दहन व दुर्गा माता के कलश व विसर्जन के बाद धर्म युद्ध की शुरुआत। यह राजनीति से ऊपर,पक्ष-विपक्ष का नहीं देश की सुरक्षा,अखंडता का सवाल है। ”
दोनों तरफ से जुब़ानी जंग तेज है लेकिन टीएमसी सासंद लगातार बीजेपी को चुनौती दे रही है जबकि बीजेपी भी उनको घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।