जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र की आज (7 दिसंबर) शुरुआत हुई लेकिन हंगामा भी खूब देखने को मिल रहा है।
दरअसल विशेष सत्र का आयोजन नए विधायकों के शपथ ग्रहण और स्पीकर के चुनाव के लिए काफी अहम दिन है लेकिन विपक्षी महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने शपथ लेने से साफ मना कर दिया है। इसके पीछे की असली वजह शिवसेना-यूबीटी के विधायक आदित्य ठाकरे ने मीडिया को दी है।
आदित्य ठाकरे ने शनिवार को मीडिया को बताया है कि आज हमने फैसला किया है कि हमारे जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे। अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया. हमें ईवीएम पर संदेह है। इस मौके पर एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र अव्हाद और कांग्रेस नेता नाना पटोले भी मौजूद थे।
महाराष्ट्र में 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद से ही विपक्षी महाविकास अघाड़ी ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इतना ही नहीं विपक्ष के अनुसार कई सीटों पर वोटिंग से ज्यादा काउंटिंग की गई है तो कई पर वोटिंग से कम काउंटिंग हुई है। इस वजह से दोबारा मतदान की गिनती होनी चाहिए।