जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में रैली किए जाने पर कहा, “योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए. दिल्ली में उनका स्वागत है.” “कल योगी आदित्यनाथ ने मुद्दा उठाया कि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था चरमरा गई. दिल्ली के लोग और मैं इससे सहमत हूँ.”
केजरीवाल ने दावा किया, “दिल्ली के अंदर 11 गैंगस्टर घूम रहे हैं. 11 गैंगस्टर के अपने-अपने समूह हैं.” उन्होंने कहा कि दिल्ली में व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है, महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया और हर रोज 17 बच्चों का अपहरण हो रहा है.
केजरीवाल ने कहा, “योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उन्होंने यूपी में क़ानून व्यवस्था ठीक कर दी है. मैं नहीं जानता कि यूपी में क़ानून व्यवस्था ठीक हुई है कि नहीं, लेकिन योगी आदित्यनाथ सही कह रहे हैं तो दिल्ली की क़ानून व्यवस्था अमित शाह के हाथ में हैं.” “योगी आदित्यनाथ से मेरा निवेदन है कि वो अमित शाह को समझाएं कि क़ानून व्यवस्था कैसे ठीक की जाती है.”
ये भी पढ़ें-मौनी अमावस्या को लेकर UP सरकार की क्या है तैयारी?
दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के जनकपुरी में रैली की. उन्होंने इस दौरान कई सवाल उठाते हुए कहा था, “अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने दिल्ली के अंदर अराजकता को बढ़ावा देने का काम किया है.” योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त, सुरक्षित और सुविधा संपन्न राज्य है.”