जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बाम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुम्बई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को दो टके का बताया तो कंगना ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र सरकार की तरफ इतने लीगल केस, गालियां, बेइज्जती और बदनामी झेली है कि अब बालीवुड माफिया आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे लोग अब भले इंसान लगने लगे हैं.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1332525605468954626?s=20
कंगना ने कहा कि न जाने मुझमें ऐसा क्या है जो लोगों को इस कदर परेशान करता है. कंगना ने बाम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी ज़ाहिर की. कंगना ने हाईकोर्ट के फैसले को लोकतंत्र की जीत बताया. उन्होंने अपने साथ खड़े लोगों का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि जिन्होंने मुझे हिम्मत दी, जिन्होंने मेरे टूटे सपनों को पंख दिए उन सभी का शुक्रिया. कंगना ने अपने साथ नाइंसाफी करने वालों से कहा कि आप एक विलेन की भूमिका निभाते हैं तभी मैं एक हीरो बन पाती हूँ.
दरअसल महाराष्ट्र सरकार और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच छिड़ी ज़बानी जंग के दौरान मुम्बई महानगर पालिका (BMC) ने कंगना के मुम्बई स्थित ऑफिस में बुल्डोजर के ज़रिये जमकर तोड़फोड़ की थी. बाम्बे हाईकोर्ट ने यह पाया कि कंगना के ऑफिस में की गई तोड़फोड़ बदले की कार्रवाई थी. अदालत ने BMC को आदेश दिया कि वह कंगना को उनके नुक्सान का हर्जाना अदा करे.
यह भी पढ़ें : कंगना के बारे में यह बोलकर और फंस गईं मुम्बई की मेयर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत का कंगना और जंगलराज की घंटी
यह भी पढ़ें : कंगना का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, कहा-तुच्छ आदमी…
यह भी पढ़ें : BMC ने ‘गलत इरादे’ से की थी कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़, अब देना होगा हर्जाना
हाईकोर्ट का फैसला देखने के बाद मेयर किशोरी पेडनेकर आपे से बाहर हो गईं और बोलीं कि एक ऐक्ट्रेस जो हिमाचल में रहती है और हमारे मुम्बई को पीओके बोलती है ऐसे दो टके के लोग अदालत को राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं. मेयर ने कहा कि कंगना का बंगला तोड़ने की कार्रवाई नियमों के मुताबिक़ की गई है. हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन करने के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी.