जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश में भी विधान सभा चुनाव करीब है। ऐसे में वहां पर जुब़ानी जंग तेज हो गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के कपड़े फाडऩे वाली टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य के वोटर ऐसे नेताओं को सरकार बनाने की अनुमति नहीं देंगे। बता दें कि मार्च 2020 में कांग्रेस से किनारा करके बीजेपी का दामन थाम लिया था।
सिंधिया ने कांग्रेस के चुनावी वादों पर तंज कसते हुए कहा कि 17 नवंबर के विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टी के घोषणापत्र में वादों की एक लंबी सूची है, लेकिन उनमें से कोई भी पूरा नहीं होने वाला है।
कमलनाथ ने क्या कहा है?
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में वह शिवपुरी से एक नेता को टिकट नहीं दिए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कपड़े फाडऩे के लिए कह रहे हैं। हालांकि बाद में दोनों ही मीडिया के सामने आये और साफ करते हुए कहा कि पार्टी एकजुट है।
सिंधिया ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस के नेता ऐसी बात कर रहे हैं तो सत्ता मिलने पर मध्य प्रदेश की जनता का क्या होगा? लेकिन मेरा मानना है कि लोग ऐसा नहीं होने देंगे। ’
बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश में चुनाव होना है जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसकी सरकार है लेकिन मध्य प्रदेश में सत्ता में आने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत कर रही है।
इस वजह से मध्य प्रदेश में इस वक्त सियासी घमासान तेज है और एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी थी लेकिन बाद में पार्टी में बगावत आ गई और इस वजह से उनकी सरकार गिर गई थी और फिर से शिवराज की सरकार वहां पर बन गई थी लेकिन इस बार कांग्रेस जमीनी स्तर पर काम कर रही है और सत्ता में आने का सपना देख रही है।