जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. तेजस्वी यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए यह कहा है कि 2021 में बिहार में चुनाव होंगे. इस भविष्यवाणी के जो मायने हैं वह तेजस्वी और कांग्रेस दोनों को परेशान करने वाले हैं.
दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों से 2021 में बिहार में फिर से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा था. मांझी ने इसके जवाब में यह ट्वीट किया कि हाँ बिहार में 2021 में चुनाव तो ज़रूर होंगे लेकिन यह उपचुनाव होंगे. उपचुनाव भी इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. वह बीजेपी में चले जायेंगे तो उपचुनाव तो कराना ही पड़ेगा. मांझी ने तारीख भी तय कर दी है 14 जनवरी. इस तारीख तक पता चल जाएगा कि कहाँ-कहाँ उपचुनाव होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : नाराज़ विधायक आराधना मिश्रा ने ठेकेदार को उल्टा टांगने की धमकी दी
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा का रास्ता हुआ आसान, सरकार के सामने आया था ये प्रस्ताव
यह भी पढ़ें : DDC चुनाव के नतीजों से उमर अब्दुल्ला उत्साहित, BJP के बारे में कही ये बात
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
तेजस्वी ने राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक में अपने विधायकों से कहा था कि तैयार रहिये, 2021 में फिर से विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. मांझी ने तेजस्वी की इसी बात का जवाब दिया है. जदयू नेता जय कुमार सिंह ने भी मांझी की हाँ में हाँ मिलाते हुए कहा है कि तेजस्वी अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं. उनकी पार्टी के कई नाराज़ विधायक एनडीए में आ सकते हैं.
जय कुमार सिंह को जवाब देते हुए राजद ने कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार तक कर नहीं पा रहे हैं. अपने विधायक संभालकर रखो. फिर तोड़ना राजद और कांग्रेस के विधायक.