जुबिली स्पेशल डेस्क्र
इजरायल-हमास जंग के बीच अब अमेरिका ने भी बड़ा कदम उठाया है और वो इस जंग में शामिल हो गया है। दरअसल अमेरिका सेना ने गुरुवार को पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और उसके समर्थित ग्रुप्स के दो ठिकानों एयर स्ट्राइक की।
इसके बाद ईरान पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और उसने साफ कहा है कि अंजाम भुकतने को तैयार रहे। ईरान ने अंजाम भुकतने की चेतावनी जारी करते हुए कड़ा रूख अपना सकता है।
उधर अमेरिका ने यह कदम इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना के खिलाफ किए हमलों के जवाब में उठाया है। पेंटागन ने इस हमले पर सफाई देते हुए कहा है कि इराक में यूएस एयरबेस पर फिर से हमला किया गया। इरबिल एयरबेस पर हमले की कोशिश की गई। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ और केवल मामूली नुकसान हुआ।
बता दे हमास और इजरायल पिछले 20 दिन से जंग जारी है। इस जंग में अब तक गाजा पट्टी में 6500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद जंग थमने का नाम नहीं ले रही है।
हालात तो ऐसे हैं कि दोनों तरफ से लगातार जवाबी हमला जारी है। इसकी शुरुआत पहले सात अक्टूबर को हमास ने की थी। इसके बाद जवाब देने के लिए इजरायल ने भी हमला बोला और लगातार रॉकेट और मिसाल ने हमला जारी रखा है।
दूसरी तरफ इजरायल-हमास संघर्ष को लेकर बढ़ते तनाव के बीच, ईरान समर्थित ग्रुप्स ने इराक में कम से कम 12 बार और सीरिया में चार बार अमेरिकी और गठबंधन सैनिकों पर हमला किया है. इन हमलों में करीब 21 अमेरिकी कर्मियों को चोटें आईं।
बता दें कि ईरान लगातार इस वक्त पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुआ है और वो अमेरिका को सख्त चेतावनी दे रहा है। अमेरिका इस वक्त खुलकर इजरायल के साथ और उसकी मदद कर रहा है। वहीं इस्लामिक देश हमास का भी समर्थन करते हुए नजर आ रहे है।