Wednesday - 30 April 2025 - 5:46 PM

इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर मीशा ने क्यों चुना मौत का रास्ता?” जीजा ने किया खुलासा

जुबिली न्यूज डेस्क 

सोशल मीडिया की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। कॉमिक कंटेंट के लिए पहचानी जाने वाली इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर मीशा अग्रवाल ने 24 अप्रैल को आत्महत्या कर ली। इस बात की पुष्टि उनके परिवार ने की है। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर शोक की लहर है, और फैंस यह जानकर हैरान हैं कि कैमरे के पीछे मीशा किस गहरे मानसिक संकट से जूझ रही थीं।

मीशा के जीजाजी ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर आत्महत्या के पीछे की वजह बताई। उन्होंने लिखा कि मीशा पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थीं और अपनी ऑनलाइन पहचान को लेकर बेहद चिंतित थीं। उनका लक्ष्य जल्द से जल्द 1 मिलियन फॉलोवर्स तक पहुंचना था, लेकिन हाल के दिनों में फॉलोवर्स की संख्या घटने लगी, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गईं।

जीजाजी का भावुक पोस्ट

पोस्ट में बताया गया कि मीशा ने इंस्टाग्राम को ही अपनी असली दुनिया मान लिया था। उनके लिए फॉलोवर्स की संख्या ही उनका आत्मविश्वास बन चुकी थी। जीजाजी ने लिखा, “कुछ दिन पहले मीशा ने रोते हुए कहा कि अगर यह सब खत्म हो गया, तो वो क्या करेंगी? हमने उन्हें बहुत समझाया कि यह दुनिया स्थायी नहीं है। उनके पास LLB की डिग्री है और वह जज बनने का सपना भी देखती थीं, लेकिन वह सोशल मीडिया की दुनिया से खुद को अलग नहीं कर सकीं।”

परिवार में शोक की लहर

परिवारवालों ने बताया कि उन्होंने कई बार मीशा को डिप्रेशन से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके। लगातार गिरते फॉलोवर्स और असुरक्षा की भावना ने मीशा को अंदर से तोड़ दिया था। अंततः, उन्होंने खुद की जान ले ली। परिवार इस घटना से सदमे में है।

फैंस और फॉलोअर्स भी स्तब्ध

मीशा की मौत से उनके फॉलोअर्स भी सकते में हैं। सोशल मीडिया पर मीशा की पुरानी वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। हर कोई यही पूछ रहा है — “इतनी हंसती-खिलखिलाती लड़की अंदर से इतनी टूटी हुई थी?”

मनोवैज्ञानिकों का कहना है, सोशल मीडिया की दौड़ में युवा अपनी असल पहचान और मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर बैठते हैं। मीशा की मौत एक चेतावनी है कि मेंटल हेल्थ को गंभीरता से लिया जाए और जरूरत पड़ने पर प्रोफेशनल हेल्प ली जाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com