स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना से बचने के लिए दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। इसके साथ ही कोरोना की वजह से खेलों की दुनिया में भी बे्रक लगा हुआ है। कहा जा रहा है कि कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप बगैर दर्शकों को खेला जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया से मिली जानकारी के अनुसार टी-20 विश्व कप ही नहीं बल्कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी खटायी में पड़ सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस समय कोरोना की वजह से यात्रा पर भी रोक लगी हुई है।
यह भी पढ़ें : अभिजीत बनर्जी बोले- लोगों को आर्थिक मदद दे सरकार
कोरोना की वजह से टी-20 विश्व कप और भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इतना ही नहीं यह भी सुनिश्चित नहीं है कि कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने में कितना समय लगेगा। इस पूरे मामले पर ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक का बयान भी सामने आ रहा है।
कोलबेक ने इस पूरे मामले पर कहा कि ‘अगर ये दोनों टूर्नामेंट नहीं होते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हो सकता है। मैं ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहूंगा।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने अभिजीत बनर्जी से क्या बात की ? पढ़िए
मैं वास्तव में चाहता हूं कि वर्ल्ड कप तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि टीमें इतना बड़ा मुद्दा नहीं है जितना दर्शक हैं और यह एक ऐसी बाधा है जिसके बारे में वास्तव में हमें विचार करना होगा और विश्व क्रिकेट को भी जिसके बारे में गंभीरता से सोचना होगा।
कब है भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
- टी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होना है
- जबकि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा इससे पहले टी-20 त्रिकोणीय सीरीज से शुरू होगा
- दिसंबर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ समाप्त होगा।
टी-20 पर आईसीसी का बयान : उधर आईसीसी ने भी इसपर अपना रूख साफ कर दिया है। आईसीसी के अनुसा 16 देशों के इस टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियां अब भी चल रही हैं और इस पर अंतिम फैसला अगस्त में किया जाएगा।