जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस वक्त पाकिस्तान में सियासी उठापटक का दौर चल रहा है। जब से इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है तब से वहां पर हिंसा का दौर शुरू हो गया है।
उधर पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था । पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ी राहत देते हुए फौरन रिहा करने का आदेश दिया था।
इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया था । मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो इमरान खान को बड़ी राहत मिल गई थी और उनकी रिहाई का रास्ता भी साफ हो गया था लेकिन एक बार फिर इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई है।
दरअसल उनके घर पर 30-40 आतंकी छिपे होने की बात कही जा रही है। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान स्थित पंजाब सरकार ने कही है।
पाकिस्तानी मीडिया की माने तो पंजाब की अंतरिम सरकार ने पीटीआई को पूर्व प्रधानमंत्री के लाहौर स्थित जमान पार्क आवास में शरण लेने वाले 30-40 आतंकवादियों को पुलिस को सौंपने के लिए 24 घंटे तक का समय दिया है। अगर ऐसा उन्होंने नहीं किया तो कानून फिर अपना काम करेगा।
उधर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को दावा किया कि पुलिस ने उनके घर को घेर लिया है और उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, कि मेरी अगली गिरफ्तारी से पहले शायद मेरा आखिरी ट्वीट। पुलिस ने मेरे घर को घेर लिया है।
Probably my last tweet before my next arrest .
Police has surrounded my house.https://t.co/jsGck6uFRj— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 17, 2023
बताया जा रहा है सरकार उन्हें देशद्रोह के आरोप में 10 साल के लिए जेल में डालने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी पत्नी बुशरा बेगम को भी जेल भेजने की योजना बना रही है।
कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने लाहौर में मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘पीटीआई को इन आतंकियों को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए वरना कानून अपना काम करेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इन ‘आतंकवादियों’ की मौजूदगी के बारे में पता था क्योंकि उसके पास विश्वसनीय खुफिया रिपोर्टें थीं। मीर ने कहा, ‘जो खुफिया रिपोर्ट आई है, वह बहुत ही खतरनाक है।