जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव से उनका इस्तीफा सवालों के घेरे में है।
इस बीच उनके इस्तीफा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया। उनका इस्तीफा शनिवार से प्रभावी हो गया। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है, इसको लेकर ठोस जानकारी नहीं है क्योंकि उनका कार्यकाल दिसंबर 2027 तक था।
स्थानीय मीडिया की माने तो इससे पहले फरवरी में चुनाव आयुक्त अनूप पांडे रिटायर हो गए थे और माना जा रहा था कि अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर अपनी जिम्मेादारी निभा सकते हैं लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अपना पद छोडक़र सबको चौंका उाला है।