जुबिली स्पेशल डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर एक बार निशाना साधा है और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी की जीत होती है और सरकार बीजेपी की बनती है, इसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस जिम्मेदार होगी।
उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी अगर सत्ता में है तो कांग्रेस की ही वजह से है। कांग्रेस की लीडरशिप की वजह से है। जब तक कांग्रेस की अभी की लीडरशिप रहेगी तब तक बीजेपी हुकूमत करती रहेगी। उनके इस बयान से कांग्रेस के कुनबे में हलचल मचना तय माना जा रहा है।
देश के जाने माने न्यूज चैनल से खास बातचीत में कहा कि जहां पर मैंने स्टेट छोड़ी थी, एक बार फिर यहां पर जीरो से शुरुआत करनी होगी। उसके लिए मुझे देखना होगा कि पार्लियामेंट ज्यादा जरूरी है या फिर स्टेट में मेरी ज्यादा जरूरत है। अभी 5 दिन का दौरा मेरा चिनाब वैली में है।
उसको लेकर सोचने की फुरसत अभी मिली नहीं। बता दें कि गुलाम नबी आजाद पहले कांग्रेस में थे और फिर अचानक से कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को खूब निशाने पर लिया था। कांग्रेस से किनारा करते हुए नई पार्टी बना डाली लेकिन बाद में उनकी पार्टी भी टूटती हुई नजर आ रही थी क्योंकि उनकी नई पार्टी आजाद डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल 17 नेताओं ने फिर से कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
बता दें कि गुलाम नबी आजाद कभी कांग्रेस के सबसे भरोसमंद चेहरों में एक माने जाते थे लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और राहुल गांधी पर उन्होंने जमकर निशाना साधा था। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दी थी और अपनी नई पार्टी बनाकर सीधे तौर पर कांग्रेस को चुनौती देनी शुरू कर दी थी। इसके आलावा कई मौकों पर पीएम मोदी और बीजेपी की तारीफ भी कर डाली थी।