जुबिली न्यूज डेस्क
तकनीक क्षेत्र की दुनिया की जानी-मानी कंपनी गूगल को बड़ा झटका लगा है। फ्रांस की एंटी-ट्रस्ट एजेंसी ने मंगलवार को गूगल द्वारा एक आदेश का उल्लंघन किए जाने पर 500 मिलियन यूरो (592 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया है।
भारतीय मुद्रा में इस जुर्माने की राशि की कीमत लगभग 4410.5 करोड़ से भी ज़्यादा होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ समय से फ्रांस में गूगल और फ्रांसीसी प्रकाशकों के बीच एक विवाद जारी है जिसमें फ्रांसीसी न्यूज प्रदाता चाहते हैं कि गूगल उनके द्वारा प्रकाशित खबरों को इस्तेमाल करने के बदले में उन्हें भुगतान करें।
एजेंसी ने ये जुर्माना लगाने के साथ ही यह भी कहा है कि यदि गूगल ने दो महीने के अंदर ये नहीं बताया कि वह न्यूज प्रदाताओं को भुगतान कैसे करेगा तो उस पर प्रतिदिन के हिसाब से 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा।
वहीं गूगल की फ्रांस शाखा ने अपने एक बयान में कहा है कि वह इस फैसले से बेहद निराश हैं। कंपनी ने कहा है कि ये फैसला उनके द्वारा समझौते की दिशा में किए जा रहे प्रयासों एवं उनके मंच पर न्यूज सामग्री के इस्तेमाल की वास्तविकता से दूर है।
गूगल फ्रांस ने ये भी कहा है कि वह समाधान की दिशा में प्रयास कर रहा है और कुछ प्रकाशकों के साथ एक समझौते पर पहुंचने की कगार पर है।
यह भी पढ़ें : WHO ने कहा-कोविड की अलग वैक्सीनों के डोज लेना खतरनाक
यह भी पढ़ें : कोरोना टीका को लेकर चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, कहा-जुमला बन…
यह भी पढ़ें : सिद्धू का ये ताजा बयान क्या फिर दिखा रहा है ‘AAP’ प्रेम
लेकिन ये कोई इकलौता मामला नहीं है। यूरोपीय संघ चाहता है कि गूगल एवं तकनीक क्षेत्र की अन्य कंपनियां जैसे कि फेसबुक आदि समाचार प्रदाताओं को उनकी न्यूज सामग्री इस्तेमाल करने के बदले में भुगतान करें।
फ्रांस की एंटी ट्रस्ट एजेंसी ने साल के शुरुआत में ही गूगल को तीन महीने के अंदर समाचार प्रकाशकों के साथ बातचीत करने का आदेश दिया था। इस आदेश के उल्लंघन की वजह से कंपनी पर मंगलवार को जुर्माना लगाया गया है।
फ्रांस और यूरोपीय संघ की एंटी – ट्रस्ट एजेंसियां लगातार गूगल को उसकी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए निशाने पर ले रही हैं क्योंकि उन्हें बाजार प्रभुत्व के दुरुपयोग के रूप में देखा जाता है।
यह भी पढ़ें : पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, कौन निभायेगा लीड रोल?
यह भी पढ़ें : दिल्ली वालों का खत्म हुआ मानसून का इंतजार