जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का गुस्सा मोबाइल टावर पर फूट रहा है। किसानों ने आंदोलन के दौरान पंजाब में 1500 से ज्यादा मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाया है।
सूत्रों का कहना है कि इसकी वजह से कई इलाकों में सेवाएं भी बाधित हुई हैं। किसानों ने आंदोलन के दौरान बिजनेसमैन और रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी और कारोबारी गौतम अडाणी पर विभिन्न आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़े: Corona Guidelines: 31 जनवरी तक बढ़ाई गयी ये गाइडलाइन्स
ये भी पढ़े: BYE-BYE 2020 : सत्ता तक पहुंचने की रही होड़…
Punjab CM Captain Amarinder Singh directs police to take action against those vandalising mobile towers in the state
(file photo) pic.twitter.com/SeScsAtU1y
— ANI (@ANI) December 28, 2020
किसानों का कहना है कि सरकार के नए कृषि कानूनों की वजह से अंबानी- अडाणी को फायदा मिलेगा। इस वजह से जियो का बहिष्कार का ऐलान करने के बाद किसानों ने राज्य के कई टेलीकॉम टावरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस से टावरों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ ऐक्शन लेने का निर्देश दिया है।
आंदोलन के दौरान किसानों ने टावरों को मिलने वाली पावर सप्लाई को बाधित किया। साथ ही पंजाब के कई हिस्सो में केबल को भी नुकसान पहुंचाया।
ये भी पढ़े: प्रेमी को घर बुलाया, अचानक पहुुंचा पति और फिर…
ये भी पढ़े: इस स्टार की गर्लफ्रेंड की फोटो देखों लेकिन जरा संभलकर
हालांकि न तो अंबानी का रिलायंस समूह और न ही अडाणी की कंपनियां किसानों से खाद्यान्नों की खरीद के कारोबार में हैं। सूत्रों के अनुसार कल तक (रविवार) 1,411 मोबाइल टावर को नुकसान पहुंचाया जा चुका था और आज यह गिनती बढ़कर 1500 के पार पहुंच गई है। जालंधर में भी जियो के फाइबर केबल को किसानों ने जला दिया है।
रिलायंस जियो के पंजाब में 9 हजार से ज्यादा मोबाइल टावर लगे हुए हैं। वहीं एक अन्य सूत्र ने बताया कि किसान टेलीकॉम टावर को नुकसान पहुंचाने के लिए बिजली सप्लाई रोक दे रहे हैं। कम से कम एक मामले में टावर साइट पर लगा हुआ जेनरेटर को लोग उठा ले गए और स्थानीय गुरुद्वारे को दान दे दिया।
वहीं जियो कर्मचारियों को धमकी देने और भाग जाने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। सूत्र ने आगे बताया कि हमलों ने टेलीकॉम सर्विस को प्रभावित किया है और ऑपरेटर कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कार्रवाई के अभाव में सर्विस को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को किसानों से ऐसे कार्यों को न करने की अपील की थी, जिससे आम जनता को असुविधा हो। उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने के लिए कहा था।
ये भी पढ़े: Cm योगी ने अफसरों से मांगी ये कैसी रिपोर्ट