जुबिली न्यूज डेस्क
वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को आड़े हाथों लिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को यूक्रेन के साथ होने वाली मिनरल डील को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जेलेंस्की दुर्लभ खनिज (मिनरल) समझौते से पीछे हटने की कोशिश करते हैं, तो इसका परिणाम गंभीर होगा।
यूक्रेन की NATO सदस्यता पर उठाए सवाल
ट्रंप ने कहा, “इन्हीं हरकतों की वजह से यूक्रेन कभी भी NATO का हिस्सा नहीं बन पाएगा। अगर जेलेंस्की को लग रहा है कि वह खनिज समझौते पर पुनः बातचीत कर इससे बच सकते हैं, तो ऐसा नहीं होने वाला है।”
रूस-यूक्रेन शांति समझौते पर ट्रंप की नाराजगी
इससे पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी निशाना साधा था। उन्होंने पुतिन पर यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के प्रयासों में बाधा डालने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि रूस सीजफायर में रुकावट डालता है, तो अमेरिका रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत तक सेकेंडरी टैरिफ लगा सकता है।
पुतिन की आलोचना पर भड़के ट्रंप
जब पुतिन ने जेलेंस्की के नेतृत्व की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए, तो ट्रंप ने उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा, “रूसी राष्ट्रपति की टिप्पणियां सही दिशा में नहीं जा रहीं।”
ये भी पढ़ें-कुणाल कामरा को बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर रोक, जानें कब तक
रूसी तेल पर भारी टैक्स लगाने की चेतावनी
NBC न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “अगर रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम नहीं होता है, तो मैं एक महीने के भीतर रूस से आने वाले तेल पर 25 से 50 प्रतिशत सेकेंडरी टैरिफ लागू कर दूंगा।”