जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की शनिवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट सामने आई। इस लिस्ट पर गौर करे तो आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से लोकसभा का टिकट दिया गया है। इससे पहले उनका टिकट कैंसिल हो गया था लेकिन अब अखिलेश यादव ने उनको आजमगढ़ से उतरने का फैसला किया है।
धर्मेंद्र यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं। हालांकि की पिछले चुनाव में धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से उनको हार का मुंह देखना पड़ा है। अब फिर से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। टिकट मिलने के बाद उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ‘आज समाजवादी पार्टी द्वारा मुझे एक बार पुनः आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद। ‘
उन्होंने कहा, ‘एक तरफ आजमगढ़ जहां श्रद्धेय नेता जी की धड़कन रही है, जहां से स्वयं श्रद्धेय नेताजी को आजमगढ़ की सरजमीं ने अपना अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया वहीं, दूसरी तरह आजमगढ़ की महान देवतुल्य जनता ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, स्व• चंद्रजीत यादव, स्व•रामनरेश यादव सहित कई समाजवादी पुरोधाओं को अपना आशीर्वाद दिया है।’
अखिलेश यादव के भाई ने कहा, ‘मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आजमगढ़ की जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी और हम सब मिलकर श्रद्धेय नेताजी जी के सपनों ,विचारों को आगे बढ़ाते हुए आदरणीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में देश को नए मुकाम पर ले जाने का काम करेंगे।
आजमगढ़ की ऐतिहासिक सरजमीं एवं देवतुल्य जनता के आशीर्वाद का आकांक्षी। कुल मिलाकर धर्मेंद्र यादव अपनी जीत को लेकर भरोसा जाता रहे है लेकिन ये आसान नहीं होगा क्योंकि आजमगढ़ सीट से निरहुआ को चुनावी मैदान में उतारा गया है और उनके खिलाफ धर्मेंद्र यादव को जीत हासिल करना एक बड़ी चुनौती होगा। उत्तर में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में इस बार उन लोगों पर चुनाव में उतारा है जिनकी जीत का संभावना है।