टेस्ट टीम में विराट एकमात्र एशियाई
स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों भारतीय टीम से भले ही दूर हो लेकिन विश्व क्रिकेट में आज भी उनकी हनक कम होती नजर नहीं आ रही है। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सर्वश्रेष्ठ वन डे टीम चुनी है और इस टीम में तीन भारतीय खिलाडिय़ों को भी शामिल किया गया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की इस टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। हालांकि इस टीम में कई और बड़े नाम शामिल है। जहां तक भारतीय खिलाडिय़ों की बात की जाये तो इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी यह टीम 2010 से 2019 के बीच प्रदर्शन के आधार पर चुना है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज के तौर चुना है जबकि तीन नम्बर पर विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजी विराट कोहली को मौका दिया गया है। इस टीम में इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस दशक की बेस्ट वनडे टीम: रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), राशिद खान, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा
Do you agree with our selections? 🤔
Check out the justification and the honourable mentions here: https://t.co/csLd9HAhae pic.twitter.com/Dcp7k4yiOY
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 23, 2019
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की दशक की टेस्ट टीम इस प्रकार है..
एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लियोन और जेम्स एंडरसन