जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभील के बेटे विवेक डोभाल से माफी मांगी है। उन्होंने यह माफी आपराधिक मानहानि मामले में मांगी है।
दरअसल विवेक डोभाल ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश और कारवां मैगजीन के खिलाफएक बयान और लेख के लिए मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश ने अपने बयान में कहा, ‘मैंने विवेक डोभाल के खिलाफ बयान दिया। चुनावों के समय मैंने गुस्से में आकर कई आरोप लगाए। मुझे इसका सत्यापन करना चाहिए था।”
वहीं इस मामले में विवेक डोभाल ने कहा, ‘जयराम रमेश ने माफी मांगी है और हमने इसे स्वीकार कर लिया है, लेकिन कारवां पत्रिका के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला जारी रहेगा।’
ये भी पढ़ें: 73 रुपये में बिकी 2 अरब डॉलर की कंपनी
ये भी पढ़ें: शाह के बंगाल दौरे के बीच शांतिनिकेतन में लगे पोस्टर पर बवाल
ये भी पढ़ें: पीएम केयर्स फंड : तीनों सेनाओं ने अपने एक दिन के वेतन से दिए 203.67 करोड़ रुपये
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल ने बीते सोमवार को कथित रूप से मानहानिपूर्ण लेख प्रकाशित करने पर एक समाचार पत्रिका के खिलाफ फौजदारी मानहानि शिकायत दायर की थी।
Congress leader Jairam Ramesh said, I gave the statement against Vivek Doval and made several allegations in heat of the moment as it was the time of elections. I must verify it.
The case against Caravan magazine to continue https://t.co/XWOTsmq1tX
— ANI (@ANI) December 19, 2020
इस मामले में उन्होंने कांग्रेसी नेता जयराम रमेश के खिलाफ भी अभियोजन का अनुरोध किया था। कारवां पत्रिका, इस लेख के लेखक तथा रमेश के खिलाफ शिकायत दायर की गई है।
ये भी पढ़ें: नए अध्यक्ष के चुनाव से पहले नाराज नेताओं को कैसे मनाएंगी सोनिया गांधी
ये भी पढ़ें: सीबीआई चार्जशीट से हाथरस काण्ड में आया नया मोड़
इस लेख में दावा किया गया कि विवेक डोभाल एक विदेशी फंड फर्म चला रहे हैं जिसके प्रमोटरों की संदिग्ध पृष्ठभूमि रही है। इस मामले में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल मंगलवार को सुनवाई कर सकते हैं।
मालूम हो ‘द कारवां’ नाम की एक वेब मैग्जीन ने अजीत डोभाल और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल केमैन आइलैंड में हेज फंड चलाते हैं। यह हेज फंड 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा के महज 13 दिन बाद पंजीकृत किया गया था। विवेक का यह व्यवसाय उनके भाई शौर्य डोभाल के व्यवसाय से जुड़ा है।
ये भी पढ़ें: 50-50 लाख मुचलका भरें किसान वर्ना…
ये भी पढ़ें: एक जनवरी से चेक से पेमेंट करने पर लागू होंगे ये नियम