जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बाजी मारते हुए चुकती हुई नजर आ रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई थी लेकिन अब पूरी तरह मामला पलटता हुआ नजर आ रहा है और बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटती हुई नजर आ रही है।
हालांकि कांग्रेस को अब भी लग रहा है कि फाइनल नतीजा उनके हक में आयेंगा लेकिन फिलहाल की तस्वीर से साफ लग रहा है कि बीजेपी एक बार फिर हरियाणा में बड़ी जीत के साथ सत्ता में लौटती हुई नजर आ रही है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने अर्ध शतक लगा दिया है। कांग्रेस को पीछे छोड़कर बीजेपी ने 50 सीटों का आंकड़ा छू लिया है। वहीं कांग्रेस के खाते में 34 सीटें मौजूद हैं।
हरियाणा में अचानक से फैसला पलटने पर कांग्रेस ने गहरी निराशा जतायी है और इसको लेकर चुनाव आयोग के पास भी पहुंची है।
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। हरियाणा के आंकड़े धीरे जारी होने को लेकर कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पहुंच चुकी है।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि आंकड़े जल्द जारी किए जाएं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि हरियाणा में बदलते नतीजों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह माइंडगेम चल रहा है। 3-4 बजे तक काउंटिंग सेंटर पर टिके रहें।कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट लंबे समय से अपडेट नहीं हुई है। बीजेपी चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।
हरियाणा में बढ़त बनाती हुई बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी का कहना है कि हरियाणा में जहां-जहां राहुल गांधी की यात्रा निकली, वहां कांग्रेस हार रही है।हरियाणा में पिछती दिख रही कांग्रेस पार्टी को अभी भी जीत की उम्मीद है। कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी का कहना है कि थोड़ी देर रुकिए कांग्रेस जरूर जीतेगी।