जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। इस वजह से यहां पर सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। सपा से लेकर बीजेपी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में बीजेपी का सीएम फेस को लेकर आम राय नजर आ रही है। अब भी बड़ा सवाल है कि क्या योगी ही अगले चुनाव में बीजेपी का चेहरा हो गए। इसको लेकर हाल में सियासी बायानबाजी देखने को मिल रही है।
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अचानक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने के लिए उनके घर जा पहुंचे हैं।
Chief Minister Yogi Adityanath visited the residence of Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya in Lucknow, to meet him.
RSS Joint General Secretary Dr Krishna Gopal and Deputy CM Dinesh Sharma were also present. pic.twitter.com/mxx2TYWtlv
— ANI UP (@ANINewsUP) June 22, 2021
यह मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है कि क्योंकि करीब साढ़े चार साल में पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर 7 कालिदास मार्ग पर गए हैं।
जानकारी मिल रही है कि केशव मौर्य के घर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कृष्ण गोपाल पहले से मौजूद है। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोर कमेटी के सदस्यों का लंच का भी आयोजन है।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2021/06/yogi-1.jpg)
फोटो: ANI
ऐसे में योगी भी वहां पर पहुंचे हैं। बता दें कि बीजेपी में इन दिनों में सीएम के चेहरे को लेकर आम राय देखने को नहीं मिल रही है। इतना ही नहीं केशव प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कैसे रिश्ते हैं, इसको लेकर समय-समय पर कयास लगते रहते हैं।
उधर बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटने के लिए अभी से रणनीति बना रही है। इसी के तहत आरएसएस के दत्तात्रेय होसबाले और फिर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने यूपी के दौरे किया था और यहां के नेताओं के साथ बैठक भी की थी।