- युगल ने 1999 में शादी की थी
- फिलहाल उनके दो बच्चे हैं
जुबिली स्पेशल डेस्क
मशहूर उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज से अलग होने का एलान किया है। उन्होंने सोमवार (13 नवंबर) को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अब दोनों की राह अलग-अलग हो गई है। 58 साल के सिंघानिया ने 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से विवाह की थी।
रेमंड लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सिंघानिया की कुल संपत्ति लगभग 11,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और एक्स पर कहा, “यह दीपावली पहले जैसी नहीं होने वाली है । मेरा यह मानना है कि नवाज और मैं यहां से अलग-अलग रास्ते अपनाएंग।” उन्होंने आठ साल के प्रेम संबंध के बाद 1999 में 29 साल की नवाज से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं।
मशहूर उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने कहा, ”एक युगल के रूप में 32 साल साथ रहने, माता-पिता के रूप में आगे बढऩे और हमेशा एक-दूसरे की ताकत बने रहने के दौरान…हमने प्रतिबद्धता, संकल्प और विश्वास के साथ आग। कदम उठाया और साथ ही हमारे जीवन में दो सबसे खूबसूरत चीजें (बच्चे) भी आई। ” हालांकि, उन्होंने पत्नी से अलग होने और दोनों बच्चों के संरक्षण को लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
सिंघानिया ने लिखा, ”जैसा कि मैं हाल के दिनों में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम पर विचार कर रहा हूं, हमारे जीवन के इर्द-गिर्द बहुत सी बेबुनियाद अफवाह फैलाई गई हैं। ” उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे अलग हो रहा हूं, लेकिन हम अपने दो अनमोल हीरों- निहारिका और निसा के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करते रहेंगं। ”
उन्होंने सोशल मीडिया अलग होने की जानकारी जरूर दी है लेकिन दोनों के अलग होने पर उनके चाहने वालों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। हर कोई उनके फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।