Saturday - 26 October 2024 - 4:56 PM

भोजपुरी गायक पवन सिंह ने क्यों दी BJP को टेंशन?

जुबिली स्पेशल डेस्क

भोजपुरी गायक पवन सिंह काफी सुर्खियों में है। दरअसल बीजेपी ने उनको बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था लेकिन अब उन्होंने चुनाव लडऩे से साफ मना कर दिया है और बीजेपी को टेंशन में ला दिया है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने उनके फूहड़ भोजपुरी गाने वायरल कर दिए थे, खासकर वे गाने जो बंगाली औरतों पर गाए गए थे। इसके बाद भोजपुरी गायक पवन सिंह के होश उड़ गए और उन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए।

इसके बाद पवन सिंह ने अपने चुनाव लडऩे को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया जिसकी वजह से बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार पवन सिंह ने अब बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लडऩे की तैयारी में है। इस वजह से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई क्योंकि भाजपा ने यह सीट समझौते में उपेन्द्र कुशवाहा को दी हुई है, जिन्हें वह उस समय जेडीयू से तोड़ कर अपने साथ लाई थी, जब नीतीश कुमार इंडी एलायंस में थे, और मोदी को सत्ता से बाहर करने के सपने संजो रहे थे।

भोजपुरी एक्टर कौन कहा से लड़ेगा चुनाव

बता दें कि नवादा लोकसभा सीट से लोकगायक गुंजन सिंह भी बीजेपी से टिकट चाह रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं होने पर वह यहां से निर्दलीय ही मैदान में उतर आए हैं। अब पवन सिंह भी बीजेपी से मनचाहा टिकट नहीं मिलने पर मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा मनोज तिवारी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ यूपी के आजमगढ़ से बीजेपी के प्रत्याशी हैं।

हालांकि पवन सिंह ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किस पार्टी के सिंबल पर काराकाट से चुनाव में उतरेंगे। एनडीए गठबंधन में काराकट लोकसभा सीट उपेंद्र कुशवाहा को गई है। पवन सिंह के मैदान में उतरने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं महागठबंधन की तरफ से काराकाट सीट सीपीआई एमल के खाते में गई है। सीपीआई एमएल ने राजा राम सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वह इस वक्त ओबरा विधानसभा सीट से विधायक हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com