जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को लेकर बुद्धवार को एक अहम फैसला किया है. मुख्यमंत्री पंजाब के सभी निजी स्कूलों से यह स्पष्ट कर दिया है कि अपने इस सत्र में कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ाएगा. न इसके साथ में मुख्यमंत्री ने यह आदेश भी दिया है कि कोई भी स्कूल माँ-बाप पर यह दबाव नहीं डालेगा कि वह अपने बच्चो की यूनीफार्म और किताबें किसी ख़ास दुकान से खरीदें.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार स्कूलों के लिए बहुत जल्द एक पालिसी बनायेगी. उन्होंने स्कूलों से कहा है कि इस सत्र में स्कूल फीस नहीं बढ़ाई जायेगी. माँ-बाप अपनी सुविधा के हिसाब से चाहे कहीं से भी स्कूल ड्रेस और कापी-किताबें खरीदें, इससे स्कूलों को कोई मतलब नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा शिक्षा इस कदर महंगी हो गई है कि वह आम आदमी की पहुँच से दूर हो गई है. बहुत से मजबूर माँ-बाप अपने बच्चो को ज्यादा फीस की वजह से स्कूल से निकाल रहे हैं.
पंजाब में शिक्षा इतनी महंगी हो गई कि आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है।
इसलिए आज हमने फैसला लिया है कि कोई प्राइवेट स्कूल इस सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेगा और किसी एक दुकान से किताबें खरीदने के लिए मजबूर नहीं करेगा।
हम मनुष्य के तीसरे नेत्र विद्या को व्यापार नहीं बनने देंगे pic.twitter.com/WycWPdMVrG
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 30, 2022
भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब के बच्चो का भविष्य खराब नहीं होने देंगे. उन्होंने राज्य के सभी निजी स्कूलों से कहा है कि इस सत्र में एक रुपये भी फीस में नहीं बढ़ाएं. उन्होंने कहा है कि वह पंजाब में दिल्ली की तर्ज़ पर स्कूल तन्त्र में सुधार करेंगे.
यह भी पढ़ें : पंजाब में भगवंत मान सरकार घर-घर करेगी राशन डिलीवरी
यह भी पढ़ें : विधायकों के पेंशन को लेकर भगवंत मान का बड़ा फैसला, अब सिर्फ एक…
यह भी पढ़ें : CM बनते ही एक्शन में आए मान, एंटी करप्शन हेल्पलाइन का किया ऐलान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…