जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आजम खान एक बार फिर मुश्किलों में नजर आ रहे हैं। दरअसल कोर्ट ने सपा नेता आजम खां, अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फात्मा को सात साल की सजा सुनाई थी ।
दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में रामपुर एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट के फैसले के बाद पूरा परिवार जेल के अंदर चला गया था । इसके साथ ही 50 हजार जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई।
इस बीच बड़ा अपडेट आ रहा है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है ।
रामपुर जेल से निकालकर आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। दूसरी तरफ अजांम खान का भी बड़ा बयान आ रहा है।
आजम खान ने कहा कि उनका एनकाउंटर कराने के लिए ये शिफ्टिंग की जा रही है. उन्होने यह कहते हुए कि कुछ भी हो सकता है… खुद पर जानलेवा हमले की आशंका जताई है।
बता दे कि कोर्ट ने तीनों को जेल भेजने का निर्देश दिया था । बताया जा रहा है कि तीनों को सीधे कोर्ट से जेल रवाना किया गया है। गौरतलब हो कि बुधवार को कोर्ट ने दोषी करार दिया था।
इसके बाद आजम खान के पूरे परिवार को सात साल की सजा सुनाई गई है। कहा जा रहा है कि कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद इतनी बड़ी सजा सुनाई है।
क्या था आरोप
आरोप था कि अब्दुल्ला ने अपने दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाए है, जिनमें एक रामपुर नगरपालिका परिषद से, जबकि दूसरा प्रमाणपत्र लखनऊ नगर निगम से बनवाया। आरोप है कि उसका प्रयोग अब्दुल्ला आजम ने विधानसभा चुनाव के दौरान किया। पुलिस ने मामले की जांच कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।