जुबिली न्यूज डेस्क
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक कमजोर पार्टी बन गई है। अपनी बात साबित करने के लिए उन्होंने राज्यसभा चुनाव में जारी सियासी सरगर्मी का सहारा लिया।
सीएम सरमा ने कहा, राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राजस्थान में जो कर रही है, उससे यह साबित होता है कि पार्टी अपने नेताओं के दबाव में आ गई है, जो उन्हें टिकट ना मिलने पर इस्तीफा देने की धमकी दे रहे हैं।
ह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री ने कहा-जल्द लाया जाएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया की नई सरकार में 13 महिलाओं को मिली जगह
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के इस आदेश का पालन कराने में मथुरा के जिला प्रशासन को लग गए आठ महीने
यह भी पढ़ें : इस आपरेशन प्रहार ने तो वाकई कर दिया कमाल
मुख्यमंत्री ने कहा, ” मेरा आंकलन है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रमुख विपक्षी दल की स्थिति को बनाए रखना मुश्किल होगा। इनकी संख्या 30-35 सीटों तक सिमट सकती है।”
हिमंत विस्व सरमा ने कहा, मौजूदा वक्त में आप राजस्थान को देखें तो प्रदेश शरणार्थियों को समायोजित करने के लिए एक रेलवे स्टेशन बन गया है। कांग्रेस ने चार राज्यों के लिए कुछ ऐसे नेताओं को नामित किया है जो चुनाव नहीं जीत सकते हैं। र
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि भारत राज्यों का एक संघ है, ना कि सभ्यता। यदि ऐसा है तो आपने फिर दिल्ली से राज्यसभा प्रत्याशियों की आपूर्ति जयपुर के लिए क्यों की? या दिल्ली से कुछ अन्य राज्यों में क्यों बाहरी उम्मीदवार भेजा? आप एक या दो उम्मीदवार भेज सकते हैं लेकिन पूरे उम्मीदवार बाहरी नहीं दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सोनिया और राहुल को ED की नोटिस पर नड्डा ने कसा तंज, कहा-अपराधी कभी गलती…
यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : क्रॉस वोटिंग के डर से विधायकों को छुट्टी पर भेजने की तैयारी में कांग्रेस
यह भी पढ़ें : आज भाजपा का दामन थामेंगे हार्दिक पटेल
राहुल गांधी के कश्मीरी पंडितों को लेकर किए गए हलिया ट्वीट पर उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को ट्वीट करने से पहले अपने जगह का खुलासा करना चाहिए। जब असम में बाढ़ आई थी तो वह यूके में थे। इसलिए उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।”
मुख्यमंत्री सरमा ने तंज कसते हुए कहा, “वह राहुल गांधी हैं, महात्मा गांधी नहीं।”