Friday - 20 December 2024 - 12:02 PM

संन्यास के बाद अश्विन ने क्यों कहा-मुझे दिल का दौरा पड़ जाता…

जुबिली स्पेशल डेस्क

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक से आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया था लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक बयान अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ जाता। अब सवाल है उन्होंने ये बात क्यों कही है और क्यों कही है। दरअसल संन्यास के बाद आर अश्विन ने अपने फोन की कॉल हिस्ट्री को लेकर खुलासा किया है।

उन्होंने बताया कि संन्यास के बाद उनके पिता ने तो कॉल किया ही लेकिन उनके अलावा उन्हें सचिन तेंदुलकर और कपिलदेव जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के फोन भी आए। अश्विन को कपिल ने व्हाट्सएप कॉल किया।

अश्विन ने कॉल हिस्ट्री को अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- अगर कोई मुझे 25 साल पहले ये कहता कि मेरे पास स्मार्टफोन है, जिसका कॉल लॉग मेरे करियर के आखिरी दिन पर ऐसा दिखने वाला है, तो तब मुझे हार्ट अटैक आ जाता । मैं इसके लिए सचिन और कपिल पाजी को धन्यवाद देना चाहता हूं।

  • अंतरराष्ट्रीय करियर
  • 1. टेस्ट क्रिकेट:
  • डेब्यू: नवंबर 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ।
  • अश्विन भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 500+ विकेट लिए हैं।
  • वह भारतीय पिचों पर सबसे प्रभावी गेंदबाजों में से हैं, विशेष रूप से स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों में।
  • उन्होंने कई बार गेंद और बल्ले दोनों से भारत को मैच जिताए हैं, जिसमें उनका ऑलराउंड प्रदर्शन देखने लायक है।
  • वनडे और टी20 क्रिकेट:
  • वनडे और टी20 में भी अश्विन एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं।
  • उन्होंने भारत को 2011 का विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई।
  • टी20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनके प्रदर्शन को हमेशा सराहा गया है।
  • रिकॉर्ड और उपलब्धियाँ
  • तेज 300 टेस्ट विकेट:
  • अश्विन ने 300 टेस्ट विकेट सबसे तेजी से लेने वाले भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाया।
  • अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर:
  • उन्होंने कई मैचों में बल्ले और गेंद से योगदान दिया, विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट में।
  • पुरस्कार:
  • आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2016)।
  • कई बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार।
  • 500+ टेस्ट विकेट क्लब:
  • 2024 में, वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com