जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी चीफ़ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. अरविंद केजरीवाल ने यह पत्र बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी के मद्देनज़र लिखा है.
अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल ने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से बीजेपी को समर्थन ना देने और पूरे मामले पर गंभीर प्रतिक्रिया देने की अपील की है. अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि मैं आपको यह पत्र एक अहम मुद्दे पर लिख रहा हूं जो कि ना केवल संविधान बल्कि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के सम्मान से भी जुड़ा हुआ है.
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक़, संसद में गृह मंत्री अमित शाह के ताज़ा बयान से पूरे देश को धक्का लगा है. उनका बयान ना केवल बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करता है, बल्कि उनके प्रति बीजेपी के नज़रिए को भी बताता है. उनके बयान ने देश भर के लाखों लोगों की भावना को ठेस पहुंचाई है. माफ़ी मांगने के बजाय अमित शाह उसे सही ठहरा रहे हैं. प्रधानमंत्री भी अमित शाह के बयान का समर्थन कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि लोगों को अब यह एहसास होने लगा है कि जो भी बाबा साहेब का सम्मान करते हैं वे अब बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते. बाबा साहेब इस देश की आत्मा हैं और बीजेपी के उन पर दिए बयान के बाद अब लोगों की आपसे अपेक्षा है कि आप भी इस मुद्दे पर अपनी राय देंगे.
ये भी पढ़ें-गोपी बहू के घर गूंजी किलकारी, देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म
केंद्र सरकार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी दोनों ही बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में टीडीपी ने 16 तो जेडीयू ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली थी.