Saturday - 2 November 2024 - 5:07 PM

अवॉर्ड लेते ही अमिताभ ने क्यों कहा-क्या मेरा खत्म हो गया है करियर

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से रविवार को सम्मानित किया गया है। उन्हें राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस पुरस्कार से नावाजा है। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन बेहद भावुक नजर आये और उन्होंने सबका शुक्रिया अदा किया।

अमिताभ ने कहा कि जब मुझे ये सम्मान मिला तो मुझे लगा कि क्या मेरा करियर खत्म हो चुका है लेकिन आगे उन्होंने कहा कि लगता है कि शायद कुछ काम और फिल्म इंडस्ट्री में करना बाकी है।

बता दें कि अपने खराब सेहत की वजह से अमिताभ बच्चन ने कहा था कि इस समारोह में भाग नहीं ले सकेगे। इसके पीछे अमिताभ बच्चन ने दलील दी थी कि खराब सेहत के चलते वह यात्रा नहीं कर सकते और दुर्भाग्यपूर्ण वह सम्मान लेने के लिए वहां उपस्थित नहीं होंगे। बॉलीवुड में एक दौर था जब अमिताभ बच्चन का जलवा देखने को मिलता था।

हालांकि मौजूदा दौर में उनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती है। उन्होंने बॉलीवुड में 5 दशक से अपनी शानदार सेवाए दे रहे हैं। हालांकि इस दौरान उनकी सेहत पहले जैसी नहीं रही है। अमिताभ लगातार बीमारी से जूझ रहे हैं।

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार में अब तक

         नाम साल 

देविका रानी 1969
वीरेंद्र नाथ सरकार 1970
पृथ्वीराज कपूर 1971
पंकज मलिक 1972
रूबी मायर्स (सुलोचना) 1973
बोमीरेड्डी नरसिम्‍हा राव 1974
धीरेंद्र नाथ गांगुली 1975
कन्‍नन देवी 1976
नितिन बोस 1977
रायचंद बोड़ाल 1978
सोहराब मोदी 1979
जयराज 1980
नौशाद 1981
एल वी प्रसाद 1982
दुर्गा खोटे 1983
सत्‍यजीत रे 1984
वी शांताराम 1985
बी नागी रेड्डी 1986
राज कपूर 1987
अशोक कुमार 1988
लता मंगेशकर 1989
अक्किनेनी नागेश्‍वर राव 1990
भालजी पेंढारकर 1991
भूपेन हजारिका 1992
मजरूह सुल्‍तानपुरी 1993
दिलीप कुमार 1994
राजकुमार (कन्नड़) 1995
शिवाजी गणेशन 1996
कवि प्रदीप 1997
बीआर चोपड़ा 1998
ऋषिकेश मुखर्जी 1999
आशा भोंसले 2000
यश चोपड़ा 2001
देव आनंद 2002
मृणाल सेन 2003
अदूर गोपलकृष्‍णन 2004
श्‍याम बेनेगल 2005
तपन सिन्‍हा 2006
मन्‍ना डे 2007
वी के मूर्ति 2008
डी रामानायडू 2009
के बालाचंदर 2010
सौमित्र चटर्जी 2011
प्राण 2012
गुलजार 2013
शशि कपूर 2014
मनोज कुमार 2015
के विश्‍वनाथ 2016
विनोद खन्‍ना 2017
अमिताभ बच्‍चन 2018

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com