जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार (22 मार्च) को जेल में बंद सपा के बड़े नेताओं में शुमार और पूर्व मंत्री आजम खान से खास मुलाकात की है।
इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर लंबी बातचीत की है और मौजूदा स्थिति से उनको अवगत कराया है। दोनों की मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि अब लोकसभा चुनाव में बेहद कम दिन रह गया है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि दोनों के बीच पश्चिमी यूपी की कई सीट और प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात चली है। मुलाकात के दौरान सपा अध्यक्ष ने रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद समेत आसपास की कई सीटों को लेकर उनसे चर्चा की।
अखिलेश यादव ने आजम से उन सीटों पर खास चर्चा की है, जहां आजम खान का दबदबा रहा है और मुस्लिम समाज में इसका अच्छा मैसेज जायेगा। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ये भी मैसेज देना चाहते हैं कि वो आजम खान के साथ खड़े हैं। इस दौरान अखिलेश यादव ने आजम खान से पश्चिमी यूपी की सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर बातचीत की है।
इनमें मुरादाबाद सीट से सपा विधायक कमाल अख्तर, नासिर कुरैशी और मौजूदा सांसद एसटी हसन के नाम पर बातचीत हुई और आजम खान की राय जानना चाहिए है। इसके साथ ही बिजनौर से सीट सपा प्रत्याशी बदल सकती है।
यहां से पूर्व मंत्री व विधायक शाहिद मंजूर को टिकट देने पर विचार कर रही है। रामपुर की सीट को लेकर चर्चा की गई है। माना जा रहा है कि इस सीट से आजम खान अपने बेटे अदीब आजम को टिकट देने के लिए अखिलेश यादव से कहा है। हालांकि अब देखना होगा कि अखिलेश यादव इस पर क्या फाइनल फैसला लेते हैं।