जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पहले से बेहतर नजर आ रही है। इतना ही नहीं उसका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है। दरअसल जब से मैनपुरी में जीत मिली है तब से समाजवादी पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत लग रही है।
इसके साथ ही चाचा शिवपाल यादव के दोबारा समाजवादी पार्टी में आने से सपा अब पहले से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। इसका नतीजा ये हुआ कि अखिलेश यादव भी अब खुलकर बीजेपी और योगी सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं।
इतना ही नहीं अखिलेश यादव बीजेपी और योगी सरकार को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। लखनऊ में चल रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को एक बार फिर जमकर बीजेपी पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में छह साल बिता दिए हैं लेकिन अपनी एक भी परियोजना सामने नहीं ला सकी। रविवार को पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में अखिलेश यादवेे निशाने पर रही योगी सरकार।
अखिलेश ने अपने बयान में आगे कहा कि ‘‘भाजपा ने बदले की भावना से सपा सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्य को बर्बाद कर दिया, लेकिन जब कुछ अपना बनाकर नहीं दिखा सकी तो पुराने लखनऊ में बंद पड़े फाउन्टेन और लाइट्स को दुबारा शुरू करा दिया।
’’ इस मौके पर अखिलेश यादव ने लखनऊ में विकास कार्य बंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सौर संयंत्र का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने किया था लेकिन बीजेपी सरकार ने उसे बंद कर दिया।
इसके पीछे बजट के अभाव बताया गया। इस तरह से जेपी इंटरनेशनल जैसा महत्वाकांक्षी निर्माण देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रहा है, जबकि इस सम्मेलन के लिए उसका बेहतर उपयोग हो सकता था। वहीं अखिलेश यादव के साथ-साथ शिवपाल यादव भी बीजेपी को अपने निशाने पर लिए हुए है।
शिवपाल यादव ने आने वाले दिनों में बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा करने की रणनीति बना रही है। अब देखना होगा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने में सपा कितना कामयाब हो पाती है।