जुबिली स्पेशल डेस्क
इस साल महाराष्ट्र में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में वहां पर राजनीतिक घमासान भी खूब देखने को मिल रहा है।
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार टकराव देखने को मिल रहा है। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपनी बहन और एनसीपी सांसद (शरद गुट) सुप्रिया सुले के बीच जोरदार बहस देखने को मिल रही है।
दरअसल सुप्रिया सुले ने अपने भाई अजित पवार को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंन अजित पर भेष बदलकर दिल्ली आने और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का आरोप लगाया था।
उन्होंने बोर्डिंग पास अपना नाम भी बदला लिया था। इस मसले को उन्होंने संसद में भी उठाया था और इस पर जांच की मांग की थी। सुले ने कहा कि दिल्ली और मुंबई की लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों को इसकी जांच करनी चाहिए।
बहन सुप्रिया के आरोपों पर अजित पवार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ककहा है कि वो छिपकर राजनीति नहीं करते। भेष बदलकर दिल्ली जाने की बात साबित हो जाए तो राजनीति छोड़ दूंगा।
बता दें कि अजित पवार को लेकर इससे पहले भी मीडिया में कई तरह की खबरें आ चुकी है। कहा जा रहा है कि वो सरकार से अलग हो सकते हैं क्योंकि बीजेपी व अन्य दलों के साथ ठीक से तालमेल नहीं हो पा रहा है। इतना ही नहीं बीजेपी उनको ज्यादा भाव भी नहीं दे रही है।
ऐसे में विधान सभा चुनाव से पहले वो वापस शरद पवार के साथ जाने की संभावनाओं पर विकल्प तलाश रहे हैं जबकि शरद पवार ने साफ कर दिया है कि बगावत कर चुके नेताओं को फिर से पार्टी लेने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं। शरद पवार के हालिया बयान से भी यहीं पता चल रहा है। अजित पवार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। लोकसभा चुनाव में उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि जनता से उनको नकार दिया था।