जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ।अरसे से जेल में बंद उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का गुरुवार (28 मार्च) की रात बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई थी।
इस बीच विधायक बेटे अब्बास अंसारी को भारी सुरक्षा के बीच गाजीपुर जेल लाया गया। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को उनके पिता मुख्तार अंसारी की याद में 10 अप्रैल को होने वाले ‘फातिहा’ समारोह में भाग लेने इजाजत दी है और वो इसमें शामिल हो सकते हैं।
https://x.com/ANINewsUP/status/1777915489500438569
सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले पर मंगलवार को जेल में बंद उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी को अपने पिता मुख्तार अंसारी की 10 अप्रैल को ‘फातिहा’ रस्म में शरीक होने की अनुमति दे दी थी।
#WATCH | UP: Abbas Ansari, son of gangster turned politician late Mukhtar Ansari brought to Ghazipur Jail amid heavy security.
The Supreme Court allowed Abbas Ansari to participate in the 'Fatiha' ceremony, scheduled for April 10 in memory of his father Mukhtar Ansari, who died… pic.twitter.com/HYtqcyk8RU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 10, 2024
मौत के बाद लगातार कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। कुल मिलाकर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कई राज ऐसे हैं जो लगातार सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं विपक्ष भी मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई तरह का सवाल उठा रहा है।
मीडिया रिपर्ट्स की मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पढ़ने से हुई थी मुख्तार के परिवार के लोगों का कुछ और ही कहना था। एक दौर था जब मुख्तार का खौफ पूरे यूपी में देखने को मिलता है।
हालांकि काफी समय से जेल में बंद था और बाहर आने के लिए कई बार अदालत से गुहार लगाई है लेकिन उससे राहत नही मिली है। लोकसभा चुनाव से पहले उसकी मौत पर विपक्ष कई तरह का सवाल उठा रहा है।
बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर राजनीतिक दलों में भी एक राय नहीं है। कई विपक्ष नेता उसकी मौत पर सवाल उठा रहे हैं तो कई इस पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उसकी मौत को लेकर कई तरह सवाल उठने से ये मामले और भी गम्भीर होता हुआ नजर आ रहा है।