जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव में बेहत कम दिन का वक्त रह गया है। इस बीच वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पिंकी आनंद सहित देश के 600 से अधिक वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को एक लेटर लिखा है। अब सवाल है कि लोकसभा चुनाव से पहले क्यों लेटर लिखा गया है। इसको लेकर पता चला है कि न्यायपालिका को लेकर ये पत्र लिखा गया है।
इस लेटर पर गौर करे तो इसमें कहा गया है कि इस खास ग्रुप का काम अदालती फैसलों को प्रभावित करने के लिए दबाव डालना है, विशेष रूप से ऐसे मामलों में जिनसे या तो नेता जुड़े हुए हैं या फिर जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
चिट्ठी में कहा गया है कि इनकी गतिविधियां देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने और न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास के लिए खतरा है।