जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में रहने वालीं राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी भानुमति ने बुधवार को सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसने इतना बड़ा कदम नौकरी न मिलने से उठाया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार 25 साल की भानुमती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगाया है। हालांकि उनको रात को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया था लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसको बचाया नहीं जा सका है।शुरुआती जांच में पता चला है कि नेशनल लेवल की कबड्डी प्लेयर भानुमति नौकरी न मिलने की वजह से काफी परेशान थी और इस वजह से उसने मौत को गले लगाया है।
युवा स्पोर्ट्सपर्सन भानुमति के पिता धर्मराज सब्जी विक्रेता हैं। अपने परिवार में सबसे छोटी थीं और मंगलवार को भानुमति जब अपने कमरे में लटकी हुई पाई गईं, तब घर वाले उन्हें पास के ही प्राइवेट अस्पताल में ले गए थे लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी और उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उसकी मौत पर पुलिस भी सक्रिय हो गई और एक्शन लेते हुए भानुमति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इसके आलावा पुलिस ने उसका फौन जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
भानुमति ने अपने जिले और राज्य के लिए स्टेट लेवल, नेशनल लेवल के लिए कई टूर्नामेंट में में भाग लिया है। पुलिस ने शुरुआती जांच में कहा है कि खिलाड़ी नौकरी न मिलने की वजह से काफी परेशान थी और आगे अभी जांच की जा रही है और पता लगाने की कोशिश है कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें : सगाई से पहले दुल्हन प्रेमी के साथ हो गई फरार तो दूल्हा ने उठाया यह कदम
यह भी पढ़ें : बिहार में भगवत गीता को लेकर खिंची तलवारें
यह भी पढ़ें : जिसने हमें वोट नहीं दिया वो अपना काम लेकर हमारे पास न आयें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…