जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचाया था लेकिन अब यूपी में होने उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
दरअसल जानकारी मिल रही है कि सपा और कांग्रेस की भले ही राहे अलग न हुई हो लेकिन सपा को रफ्तार देने के लिए कांग्रेस पार्टी बड़ी कुर्बानी देने को तैयार है। कहने का मतलब है कि उपचुनाव में कांग्रेस किसी भी प्रत्याशी को उतराने नहीं जा रही है।
हालांकि कांग्रेस सपा का साथ नहीं छोड़ रही है बस उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतराने का फैसला किया है और सपा के सभी उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी।
कहा जा रहा है कि कांग्रेस को सपा की तरफ से सिर्फ दो सीटें ही ऑफर की गई थी। इसके बाद कांग्रेस काफी निराश हो गई थी क्योंकि सपा के द्वारा दो सीट उसे रास नहीं आ रही थी। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को दो सीटें गाजियाबाद और खैर सीट दी है लेकिन कांग्रेस दोनों ही सीट पर अपने जीत को लेकर आश्वस्त नहीं है। इस वजह से कांग्रेस ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों को नहीं उतारने का फैसला किया है।
इतना ही नहीं सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करेगी। माना जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में इसका ऐलान किया जा सकता है।
लोकल रिपोर्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी द्वारा 9 में से केवल दो सीटों के ऑफर से नाराज़ कांग्रेस विचार कर रही है उपचुनाव से दूरी बनाते हुए किसी भी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा जाए और सभी 9 सीट समाजवादी पार्टी को ही लडऩे दी जाए।
अटकलें तो यहां तक लग रही है कांग्रेस शायद साइकिल से उतर न जाये लेकिन कांग्रेस हरियाणा में मिली हार से थोड़ी सतर्क हो गई और यूपी में कांग्रेस, सपा को बड़े भाई की तरह मान सकती है और उसकी शर्त मान गई है।