न्यूज डेस्क
मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश विजया के ताहिलरमानी ने इस्तीफा दे दिया है। दरअसल उन्होंने यह कदम ट्रांसफर होने की वजह से उठाया है। वह अपने ट्रांसफर से नाखुश थी।
मुख्य न्यायाधीश विजया के ताहिलरमानी ने अपने ट्रांसफर किए जाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था लेकिन उनका अनुरोध कॉलेजियम ने ठुकरा दिया, जिस पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
गौरतलब है कि उनका ट्रांसफर मेघालय हाईकोर्ट किया गया था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विजया ताहिलरमानी ने शुक्रवार रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेजा है। उन्होंने भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को इसकी एक प्रति भी भेजी है।
गौरतलब है कि ताहिलरमानी को पिछले साल आठ अगस्त को मद्रास हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन न्यायमूर्ति गोगोई के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने हाल में उन्हें मेघालय हाईकोर्ट स्थानांतरित किए जाने की सिफारिश की थी। यह 28 अगस्त की बात है। उन्होंने इस फैसले का विरोध करते हुए इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था।
यह भी पढ़ें : ‘चंद्रयान 2’ मिशन पर पाकिस्तानी मंत्री और सेना के प्रवक्ता ने की आपत्तिजनक टिप्पणी
यह भी पढ़ें : सरकार के 100 दिन-बड़े फैसलों पर भारी मंदी की मार