जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अभी हाल में विश्व कप खत्म हुआ है। भारत की धरती पर खेले गए विश्व कप में भारतीय टीम खिताब जीतने से चूक गई और फाइनल में उसको ऑस्ट्रेलिया ने पराजित किया।
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार क्रिकेट प्रदर्शन किया और दस लगातार मुकाबले जीतकर एक नया इतिहास लिखा लेकिन फाइनल में उसको हार का मुंह देखना पड़ा।
विश्व कप के खत्म होते ही आईपीएल की उलटी गिनती शुरू हो गई है। भारत में खेले जाने वाले टी-20 के सबसे पॉपुलर टूर्नामेंट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अगला सीजन शायद भारत में नहीं खेला जाये। इसकी वजह भी बेहद खास बतायी जा रही है।
माना जा रहा है कि बीसीसीआई बहुत जल्द इसकी घोषणा कर सकता है। जल्द ही बीसीसीआई इसको लेकर कोई फैसला ले सकता है और विदेश में आयोजित करने पर सहमति बन सकती है। इतना ही नहीं साल 2024 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के कार्यक्रम में बदलाव किए जाने की संभावना है।
इसका बड़ा कारण है कि 2024 में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को 4 जून से कराया जाना है। ऐसे में अगर आईपीएल अप्रैल और मई में कराया जाता है तो बीसीसीआई को भारत में कराना मुश्किल होगा क्योंकि उसी दौरान लोकसभा चुनाव भी होने की संभावना है।
इस वजह से बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को बाहर करने की तैयारी में है और इस पर काम भी चल रहा है। हालांकि ये अभी पता नहीं चल सका है ये टूर्नामेंट किस देश में कराया जायेगा।आईपीएल के पिछले सीजन को 31 मार्च से 29 अप्रैल के बीच कराया जाना था।
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि बीसीसीआई अगले साल आईपीएल को आयोजित कराने में जितनी मुश्किलें आने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आयोजन और उसी दौरान जेनरल इलेक्शन है फिर जून में वर्ल्ड कप होना है।