जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया है। जिस बात का डर था हुआ वहीं और करीब 36 साल के बाद आखिरकार न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर टेस्ट में जीत का स्वाद चखा।
हालांकि बेंगलुरु टेस्ट टीम इंडिया उसी दिन हार गई थी जब पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी। ये तो भला हो दूसरी पारी में सरफराज खान, विराट कोहली और पंत का जिन्होंने टीम इंडिया को पारी की हार से बचा जरूर लिया लेकिन हार को टाल नहीं सके।
ऐसा लग रहा था कि काले बादल आयेंगे और कीवियों की उम्मीदों पर पानी फेर देंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका और मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने जीत के लिए जरूरी 107 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम की हार के लिए कौन दोषी है, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है और कहा जा रहा है कि अगले टेस्ट में इस खिलाड़ी का पत्ता भी कट सकता है। मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल का अगले टेस्ट में विकेट गिर सकता है क्योंकि इस टेस्ट की दोनों पारियों में उनका बल्ला पूरी तरह से नाकाम रहा है।
मैच की पहली पारी में केएल राहुल खाता भी नहीं खोल सके थे लेकिन टीम इंडिया इस पारी में सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी। ऐसे में उनको अकेले दोषी मानना सही नहीं होगा लेकिन दूसरी पारी में जब उनसे एक छोर संभाले रखने की जिम्मेदारी थी तो उन्होंने एक बार फिर निराश किया।
छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आए राहुल सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए, उनके आउट होने टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह गिर गए। गेंदबाजों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने इस पिच पर काफी निराश किया है।
पहली पारी में सिराज ने टीम इंडिया के लिए दो अहम विकेट लिए लेकिन इस दौरान उनकी भी खूब पिटाई हुई। 16 ओवर में उन्होंने 84 रन खर्च कर डाले और बिल्कुल भी असरदार नहीं दिखे।
आर अश्विन भी गेंदबाजी से पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्हें कीवी बल्लेबाजों ने अपने निशाने पर लिया और उनके 16 ओवर में 94 रन कूट दिए. उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला था जबकि दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने भरोसा ही नहीं जताया। कुल मिलाकर इस हार को भुलाकर अगले टेस्ट में जुटना होगा।