जुबिली स्पेशल डेस्क
‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ 20 जनवरी से शुरू हो रही है। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। यूएई के ओमान शहर में इस लीग का आयोजन किया जा रहा है। दुनिया भर के कई धाकड़ खिलाड़ी जिन्होंने हाल में क्रिकेट से संन्यास लिया है वो इस लीग का हिस्सा होंगे।
सहवाग, युवराज व भज्जी जैसे खिलाड़ी इस लीग में अपना दम-खम दिखाते नजर आयेंगे। हालांकि पहले खबर आ रही थी कि सचिन तेंदुलकर भी इस लीग में खेलते नजर आयेगे लेकिन अब ये गलत साबित हुई है। दरअसल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार को एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया।
इस वीडियो मेंउन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट लीग में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खेलने का जिक्र किया। हालांकि अमिताभ के इस वीडियो के फौरन बाद सचिन तेंदुलकर की तरफ से कहा गया है कि वो इस लीग का हिस्सा नहीं होगे। इसके बाद अमिताभ ने देर किये बगैर अपने वीडियो को हटा लिया है।
और अपनी इस गलती पर माफी मांग ली है। एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ ने शनिवार को स्पष्ट किया कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आगामी ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ का हिस्सा नहीं है। इसके बाद अमिताभ ने उस ट्वीट और वीडियो को भी डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट लीग को लेकर नया वीडियो क्लिप भी शेयर किया।
एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘तेंदुलकर के ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ में भाग लेने की खबर सच नहीं है. आयोजकों को क्रिकेट प्रशंसकों और अमिताभ बच्चन को गुमराह करने से बचना चाहिए।’
यह भी पढ़ें : आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस मशहूर कामेडियन ने की सुसाइड की कोशिश
यह भी पढ़ें : जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार
यह भी पढ़ें : विधानसभा प्रत्याशी अपने प्रचार पर 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार