न्यूज डेस्क
अमेरिका के राष्ट्रीय डोनॉल्ड ट्रंप का न्यूयार्क से मोहभंग हो गया है। इसीलिए अब वह अपना स्थायी पता बदलने जा रहे हैं। ट्रंप ने इसकी घोषणा भी कर दी है।
शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि न्यूयॉर्क की जगह अब फ्लोरिडा उनके परिवार का स्थायी निवास होगा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क के लोगों ने उन्हें प्यार तो दिया, लेकिन राज्य के नेताओं ने उनके साथ हर साल करोड़ों डॉलर का कर चुकाने बाद भी गलत व्यवहार किया।
….New York, and always will, but unfortunately, despite the fact that I pay millions of dollars in city, state and local taxes each year, I have been treated very badly by the political leaders of both the city and state. Few have been treated worse. I hated having to make….
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 1, 2019
यह भी पढ़ें : गंगा किनारे रहने वालों की घट सकती है उम्र
यह भी पढ़ें : क्यों खुश हुए पाक शरणार्थी
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा कि फ्लोरिडा के पाम बीच पर स्थित 1600, पेंसिलवेनिया एवेन्यू अब उनके परिवार का स्थायी निवास होगा।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रम्प वॉशिंगटन के व्हाइट हाउस में रह रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्थायी निवास न्यूयॉर्क में स्थित ट्रंप टॉवर था। हालांकि अपने इस स्थायी निवास को छोडऩे को लेकर उन्होंने अपने मन की बात भी कही।
ट्रंप ने कहा कि मैं यह फैसला नहीं लेना चाहता था। एक राष्ट्रपति के तौर पर मैं न्यूयॉर्क की मदद के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा, मेरे दिल में हमेशा न्यूयॉर्क के लिए विशेष जगह रहेगी।
हालांकि ट्रंप के इस ट्वीट के बाद न्यूयॉर्क के गवर्नर ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि अच्छा, छुटकारा मिला। ऐसा नहीं था कि डोनाल्ड ट्रंप ही यहां पर टैक्स देते थे।
यह भी पढ़ें : ‘कॉलेजियम सिस्टम में पर्याप्त पारदर्शिता’
यह भी पढ़ें : ‘वायु प्रदूषण के लिए कैप्टन और खट्टर अंकल को लिखें पत्र’
यह भी पढ़ें : किस साफ्टवेयर से हुई थी व्हाट्सएप की जासूसी