Monday - 28 October 2024 - 10:42 AM

ट्रंप पर हुए हमले पर क्यों उठ रहा है सवाल?

जुबिली स्पेशल डेस्क

दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क नाअमेरिका इस वक्त काफी सुर्खियों में है। वहां पर राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी जोरों शोर पर चल रही है। एक और जहां डोनाल्ड ट्रंप है तो दूसरी ओर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन है।

इस वक्त दोनों के बीच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप कल एक रैली को संबोधित कर रहे थे तो उनके ऊपर किसी ने गोली चला दी इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप बाल बाल बच गए हैं। असेंबली की निंदा पूरे विश्व में की जा रही है खुद अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति ने इसकी कड़ी निंदा की है।

डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाने वाले हमलावर को लेकर अब कई तरह के खुलासे देखने को मिल रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप को सरेआम गोली मार दी और किसी को भनक तक नहीं लगी, ऐसे में बड़ा सवाल है कि हमलावर कम से सिर्फ 130 मीटर की दूरी पर था।

इसके बावजूद उसने ट्रंप के ऊपर गोली बरसा दी जबकि हमलावर ट्रंप से महज 130 मी पर था और उसने कैसे श्रम के ऊपर गोली बरसा दी। इतना ही नहीं हमलावर ने शुरू में तीन राउंड फायरिंग की और उसके बाद उसने चार राउंड और फायरिंग की।

इस मामले में बच गए हो लेकिन अब इस हमले को लेकर कई तरह के सवाल जरूर उठ रहे हैं। हमलावर ने जहां से ट्रंप पर हमला किया, उससे 100 मीटर की दूरी पर सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर खड़े थे।

इसके बावजूद कैसे उसने ट्रंप पर गोली बरसा दी। बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रेग स्मिथ नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने हमलावर के बारे में पुलिस को बताया था।

ग्रेग ट्रंप का भाषण सुनने के लिए आए थे. ट्रंप का भाषण शुरू होने के पांच मिनट बाद उन्होंने हमलावर को देखा। उन्होंने बताया कि वह (हमलावर) राइफल के साथ एक बिल्डिंग की तरफ बढ़ रहा है और फिर वह उसकी छत पर चला गया। हमने छत की ओर इशारा करते हुए पुलिसवालों को बताया कि एक शख्स बिल्डिंग की छत पर राइफल के साथ मौजूद है।

मगर पुलिसवालों ने मेरी बातों पर ध्यान नहीं दिया या फिर वो छत की ढलान के कारण हमलावर को देख नहीं सके. मैं मन ही मन सोच रहा था कि ट्रंप को मंच से अभी तक हटाया क्यों नहीं गया है, वो बोल क्यों रहे हैं? हालांकि, ट्रंप पर गोली चलने के तुंरत बाद यूएस सीक्रेट सर्विस (US-SS)के एजेंटों ने हमलावर को मार गिराया।

ग्रेग इसको ट्रंप की सुरक्षा में चूक मानते हैं। उनका कहना है कि इन छतों पर सीक्रेट सर्विस के लोग मौजूद क्यों नहीं थे? ग्रेग का कहना है कि ट्रंप पर हमला अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की विफलता है। कुल मिलाकर पूरे अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं मीडिया भी इसको लेकर सवाल खड़ा कर रही है। वहीं राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए इस हमले को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com