जुबिली न्यूज डेस्क
अमेजन की सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठ रहा है। दरअसल अमेरिका में आए तूफान में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के इलिनॉय स्थित वेयरहाउस का छत गिर जाने से उसमें काम कर रहे 6 लोगों की मौत हो गई।
इन मौतों के बाद से कंपनी की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इस हादसे में मारे गए व्यक्ति की बहन ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘अगर वो (अमेजन) अपने काम के अलावा लोगों की जान की परवाह करते तो ये कभी ना होता।’
यह भी पढ़ें : जासूसी कांड में चर्चित ‘पेगासस’ को बंद करेगी स्पाइवेयर फर्म NSO
यह भी पढ़ें : बाप रे बाप : एक मोटरसाईकिल के लिए इतनी प्रताड़ना
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत, पीएम बोले-बूस्टर डोज लगवाएं
वहीं अमेजन का कहना है कि उसकी टीम ने तूफान के जवाब में “जल्द कार्रवाई की।”
बीते शुक्रवार को जब अमेरिका के 6 राज्यों में भयंकर तूफान आया तो इलिनॉय में अमेजन के वेयरहाउस की छत गिर गई।
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के प्रवक्ता केली नानटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी इस मौतों से “गहरा दुख” में है।
मरने वालों में से एक 29 साल के क्लेटन कोप ने इमारत के ढहने के कुछ समय पहले ही अपने परिजनों से फोन पर बात की थी।
क्लेटन कोप की मां कार्ला ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को तूफान की संभावित तीव्रता के प्रति आगाह करने के लिए फोन किया था।
यह भी पढ़ें : कोरिया की यह तकनीक 20 मिनट में बता देगी ओमिक्रान है या नहीं
यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन को पहुँच रहे हैं 12 सूबों के मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ कारीडोर बनाने वाले मजदूरों का पीएम मोदी ने किया इस तरह सम्मान
कार्ला कहती हैं,”मैंने उससे कहा कि ऐसा लग रहा था कि तूफान उस दिशा में बढ़ रहा है और वह किसी सुरक्षित जगह पर शरण ले लें।’ तो मेरे बेटे पे कहा, ”वह पहले अपने सहकर्मियों की इसकी जानकारी देगा।”
क्लेटन अमेरिकी नेवी की ट्रेनिंग से प्रशक्षित थे। फिलहाल अब सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या शरण लेने के लिए पर्याप्त सुरक्षित जगह उपलब्ध थी, क्या शाम से ही बेहद खराब मौसम की चेतावनी के बावजूद शिफ्ट का काम जारी रखा गया?